भक्तों के लिए खोला नागचंद्रेश्वर मंदिर
नागपंचमी पर साल में एक बार खुलने वाला भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट सोमवार रात 12 बजे खोले गए। यह मंदिर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर के तीसरे खंड पर स्थित है। दर्शनों के लिए रात 9 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। अगले 24 घंटे तक दर्शनों के लिए मंदिर खुला रहेगा।
पट खुलने के बाद पहले श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से महंत विनीत गिरि महाराज ने नागचंद्रेश्वर भगवान का त्रिकाल पूजन किया। भगवान नागचंद्रेश्वर को दूध अर्पित कर आरती की गई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद आम श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया। सोमवार रात 12 बजे तक यानी 24 घंटे तक दर्शनों का सिलसिला चलता रहेगा।
प्राचीनकाल से पंचांग तिथि अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन ही मंदिर के पट खुलने की परंपरा है। दर्शनों के लिए दर्शनार्थी चारधाम मंदिर की ओर लाइन में लगकर बैरिकेडिंग से हरिसिद्धि माता मंदिर और फिर बड़े गणेश मंदिर होते नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जाने के लिए पिछले साल बनाए गए ब्रिज से दर्शन की व्यवस्था की गई है। चारधाम से लाइन में लगने के बाद करीब एक घंटे में लोगों को दर्शन का दावा मंदिर समिति ने किया है।