भोपाल. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान आज से शुरू कर दिया है. आज उसने पहली लिस्ट जारी की. बीजेपी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनाव से तीन महीने पहले पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.  

आज जारी बीजेपी की पहली सूची में मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीद्वारों का नाम है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी लिस्ट में उन सीटों पर फ़ोकस किया है जो पार्टी बीते चुनाव में हारी थी. या दो तीन चुनाव से हार रही थी. यानि ये सीटें कांग्रेस की मज़बूत सीटें मानी जाती हैं. पार्टी संगठन और गृहमंत्री अमित शाह के ज़मीनी फ़ीड बैक के आधार पर ये लिस्ट जारी हुई है.

हारे हुए उम्मीदवारों पर दांव
राऊ से कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी के सामने एक बार फिर मधु वर्मा को मौक़ा मिला है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य बीता चुनाव हारे थे. इस बार उन्हें फिर गोहद से मौक़ा मिला है. इसी तरह प्रीतम लोधी को पिछोर सीट से टिकट दे दिया गया है. वो उमा भारती के करीबी माने जाते हैं.

चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को मौका

चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा को टिकट दिया गया है। इस सीट में वर्तमान में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह विधायक है। प्रियंका मीणा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई है। उनके पति IRS हैं और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं। प्रियंका मीना उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आईं, जब उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा।

सुबह AAP से इस्तीफा शाम को BJP से टिकट

बालाघाट जिले की लांजी सीट से भाजपा ने राजकुमार कर्राये को टिकट दिया है। राजकुमार ने गुरुवार सुबह आप पार्टी से इस्तीफा दिया था। शाम को उन्हें भाजपा की जारी हुई पहली 39 उम्मीदवारों कर सूची में जगह मिल गई। वे आप से पहले भाजपा में ही थे। दो बार से टिकट की मांग कर रहे थे। यानी एक तरह से उनकी घर वापसी हुई है।

बालाघाट की लांजी सीट से भाजपा ने राजकुमार कर्राये को टिकट दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। शाम को उन्हें उम्मीदवार बनाया गया।

सभी प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से विजयी होंगे: वीडी शर्मा

मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के नेतृत्व में बुधवार को जो बैठक हुई है। उसी बैठक में हुए निर्णय के आधार पर 39 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। सभी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं।​​​

​​​वीडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्‌डा, और अमित शाह जी ने जो 39 प्रत्याशियों का चयन किया है। वो आगामी चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जो मध्यप्रदेश में विकास का कार्य किया है। उसी संकल्प के साथ चुनावी मैदान पर उतरेंगे। 39 प्रत्याशियों में से लगभग 14 ऐसे प्रत्याशी हैं, जो 50 वर्ष के नीचे हैं। नए युवाओं और बहनों को भी मौका दिया गया है​​​​​​​।​​​​​​​

ये नए चेहरे...
कुक्षी - युवा नेता जयदीप पटेल को टिकट
गोटेगांव - महेश नागेश
बिछिया - डॉ. विजय आनंद मरावी
बड़वारा - धीरेंद्र सिंह
पुष्पराजगढ़ - हीरा सिंह श्याम
बंडा - वीरेंद्र सिंह लंबरदार
चांचौड़ा - प्रियंका मीणा
लांची - राजकुमार कर्राये
पांढुर्ना - प्रकाश उइके
सबलगढ़ - सरला रावत
पाटन - नीरज सिंह ठाकुर
महाराजपुर - कामाख्या प्रताप सिंह

सुबह इस्तीफा, दिन में टिकट, शाम को बीजेपी की सदस्यता

मंडला की बिछिया सीट से बीजेपी ने डॉ विजय आनंद मरावी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने गुरुवार को ही जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक अधीक्षक पद से इस्तीफा दिया है। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले डॉ विजय आंनद मरावी राजनीति में एक नया चेहरा हैं। वे विद्या भारती महाकौशल प्रान्त के सचिव भी हैं।

बीजेपी से टिकट मिलने के बाद डॉ विजय आनन्द मरावी अपने समर्थकों के साथ जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष से मुलाकात की और 50 से अधिक समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 

न्यूज़ सोर्स : ipm