MP- 15 जिलों में बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार
भोपाल. मध्य प्रदेश में फिलहाल तेज बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग का कहना है कि इंदौर और उज्जैन सहित 15 जिलों में बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं. यहां बारिश के आसार इसलिए हैं क्योंकि गुजरात के ऊपर अचानक साइकोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है. बाकी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं. मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में मौसम साफ है. इसलिए कहीं भी बारिश नहीं होगी. प्रदेश में पिछले 6 दिनों से तेज बारिश नहीं हुई है. इस वजह से तापमान बढ़ गया है. गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है.
मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून का दौर थमने के बाद अब किसानों के लिए परेशानी खड़ी नजर आ रही है. बारिश न होने के कारण किसानों की खेतों में लगी फसल पर कीटों के आक्रमण का खतरा बढ़ गया है. साथ ही कुछ फसलों में फफूंद लगने की भी संभावना बढ़ गई है. 15 अगस्त के बाद से नया मानसूनी सिस्टम बनने से बारिश पर लगा ब्रेक हट सकता है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कुछ जिलों में लोकल सिस्टम के चलते आज हल्की बारिश के आसार जताए है. इंदौर, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम और सागर संभाग के कुछ जिलों में बारिश के आसार है. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सिर्फ कुछ चुनिंदा जिलों में ही बारिश देखने को मिली, जिसके पीछे लोकल सिस्टम का सक्रिय होना बताया गया. इसमें सबसे ज्यादा बारिश खरगोन जिले में हुई, जहां करीब 33 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा उज्जैन में 4 मिमी और धार में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई. रतलाम, सीधी और मलाजखंड क्षेत्र में भी कुछ जगहों में बारिश दर्ज की गई.