मानसून द्रोणिका गुजर रही मप्र से भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल । बंगाल की खाड़ी में बना हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात आगे बढ़ने लगा है। मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। बांगल की खाड़ी से लगातार नमी आने से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में तेजी आने लगी है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक टीकमगढ़ में 106, जबलपुर में 89.4, गुना में 77.3, पचमढ़ी में 46.8, दतिया में 33, भोपाल (शहर) में,23.5, सागर में 23.4, मलाजखंड में 19, नर्मदापुरम में 16:6, सिवनी में 14.8, भोपाल (एयरपोर्ट) 13.4, मंडला में 11.4, दमोह में 11, बैतूल में 10, रायसेन में 9.4, इंदौर में 9.2, खजुराहो में 7.8, नरसिंहपुर में सात, नौगांव में 5.8,उमरिया में 5.8, धार में 5.6, सीधी में 4.8,शिवपुरी में चार, सतना में 3.8,छिंदवाड़ा में दो, ग्वालियर में 1.2, उज्जैन में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार-सोमवार को पूरे प्रदेश में वर्षा होगी। विशेषकर जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े चक्रवात और मानसून द्रोणिका के मप्र से होकर गुजरने से मानसून की गतिविधियों में तेजी आने लगी है। इस वजह से शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है। ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उधर 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य चक्रवात के बनने की संभावना है। इस वजह से वर्षा का सिलसिला एक सप्ताह तक लगातार बना रह सकता है।