आदर्श ग्राम को आनंद ग्राम बनाने मप्र जन अभियान परिषद का राज्य आनंद संस्थान के साथ अनुबंध

भोपाल: वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर राज्य शासन के आनंद विभाग के अभिकरण राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामय उपस्थिति में म.प्र. जन अभियान परिषद् और राज्य आनंद संस्थान के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर एवं कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ मंच पर उपस्थित रहे।
म.प्र. जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने एम.ओ.यू. को नवाचार की संज्ञा देते हुए इसे परिषद् के कार्यों का विस्तार निरूपित किया। उन्होंने इससे दोनों पक्षों को होने वाले लाभों की चर्चा की। श्री नागर ने कहा कि दो संगठन जब साथ मिलते हैं तो दोनों की साझा शक्तियों का लाभ प्रदेश के आम जन को मिलता है। शासन की अभिलाषा भी यही है।
म.प्र. जन अभियान परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान, म.प्र.जन अभियान परिषद् को लोककल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आदर्श ग्राम को आनंद ग्राम बनाने और सीएमसीएलडीपी में संचालित पाठ्यक्रमों में अनेक आयामों में सहयोग प्रदान करेगा। परिषद् राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अपने अमले और नेटवर्क के माध्यम से सतत् सहयोग प्रदान करेगी। इस प्रकार यह एम.ओ.यू. आम लोगों के जीवन में स्वैच्छिकता और आनंद का कारक बनेगा।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में परिषद् के समस्त संभाग और जिला समन्वयकों सहित राज्य कार्यालय के अधिकारियों ने सहभागिता की।