विश्व जल दिवस पर समाजसेवियों ने की तालाब की सफाई

औबेदुल्लागंज। विश्व जल दिवस के अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद से जुड़े स्वैच्छिक संगठनों एवं मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने नवांकुर संस्था अंबेडकर बुद्धिस्ट चेरिटेबल सोसायटी के बैनर तले नगर के हिरानिया तालाब में सफाई की। तालाब के आपास सफाई के साथ-साथ तालाब को और सुंदर बनाने पर भी संवाद किया गया। क्षेत्र के सभी एनजीओ को साथ लेकर नगर परिषद एवं जन अभियान परिषद के समन्वय में तालाब के गहरीकरण एवं स्वच्छ जल को लेकर भी विचार -विमर्श हुआ। इस अवसर पर जन अभियान परिषद की समन्वयक सहित समाजसेवी,पत्रकार एवं सीएमसीएलडीपी कोर्स से जुड़े परामर्शदाता शामिल रहे। उधर मण्डीदीप में नवांकुर संस्थाओं एवं समिति ने बेतवा नदी पर सफाई अभियान चलाया।
न्यूज़ सोर्स :