डाॅ बकुल लाड बने मप्र जन अभियान परिषद के निदेशक

भोपाल। मप्र जन अभियान परिषद योजना सांख्यिकी विभाग के निदेशक डाॅ धीरेन्द्र कुमार पाण्डे को अपने मूल विभाग में भेज दिया गया। मप्र जन अभियान परिषद के नये निदेशक अब वेटनरी विभाग के पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ बकुल लाड होंगे। आज राज्य कार्यालय में डाॅ लाड ने पदभार अपने हाथ में लिया।
श्री लाड भोपाल डायर्वसिटी,विकास,एवं जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में प्रमुख सलाहकार की भूमिका में रह चुके हैं मप्र को आर्थिक आधार पर विकसित करने में गौ-धन आधारित आदर्श विकास प्लान में ये जन अभियान परिषद के नेटवर्क का उपयोग करेंगे ऐसा माना जा रहा है।