प्रेस क्लब औबेदुल्लागंज के अध्यक्ष बने उपेन्द्र मालवीय
![](ws/indianpublicmailcom/news/202502/dshrsh-1.jpg)
औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के चुनाव की प्रक्रिया काफी लंबे समय से प्रस्तावित थी इस हेतु प्रेस क्लब के संरक्षक एवं औबेदुल्लागंज के वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ जैन द्वारा 11 फरवरी 2025 को सायं 4:00 बजे बैठक प्रस्तावित की गई निर्धारित समय पर बैठक में समस्त प्रेस क्लब के सदस्य गण उपस्थित हुए जिसमें सदस्य गणों को मतदान प्रक्रिया समझा कर मतदान की घोषणा की , प्रेस क्लब संरक्षक द्वारा विधिवत चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ किया समय 4:21 से 4:51 तक प्रत्याशियों के नाम निर्धारण एवं 4:52 से 5:00 तक मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को विधिवत्त संपन्न किया गया सभी सदस्य गणों द्वारा मतदान किया गया मतगणना के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में स्वराज न्यूज़ एक्सप्रेस के संवाददाता उपेन्द्र मालवीय को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया अध्यक्ष निर्वाचन की घोषणा के उपरांत सभी सदस्य गणों ने अध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपेन्द्र मालवीय को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आगामी वर्ष के लिए पत्रकार हितों में कार्य करने एवं प्रेस क्लब की प्रगति हेतु सहयोग एवं सुझाव देने का प्रस्ताव रखा आगामी समय में प्रेस क्लब की प्रगति हेतु जी जान से कार्य करने की बात कह कर उपेन्द्र मालवीय ने सब का सहयोग प्राप्त करने हेतु आग्रह किया ।
इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक ऋषभ जैन, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा,पूर्व अध्यक्ष भारत निहाल,सुनील सेरिया,दीपेश यादव, भवानी सिंह, प्रीतम राजपूत, सुरेश केवट,सचिन श्रीवास्तव, अजय मालवीय,योगेंद्र पटेल, मुकेश जाटव, मोहन योगी, राजकुमार लोधी, सत्येंद्र पांडे, देवेंद्र चौहान, राजीव जैन, वैभव जैन, राजेश सैनी, उपस्थित रहें