मण्डीदीप। मंडीदीप में वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने और विकास और प्रगति में मजबूती के साथ सहभागी बनाने प्रोजेक्ट नदिनी . मंडीदीप  आइये मिलकर मिथक को तोड़े , महावरी स्वच्छता प्रबंधन की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम में किशोरियों. महिलाओं. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं. आशा कार्यकर्ताओं और पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों को महावरी स्वच्छता प्रबंधन की शिक्षा दी जाएगी। वर्धमान टेक्सटाइल्स की नीति अनुसार मण्डीदीप सहित दूर दराज के क्षेत्रों में भी इस अभियान को चलाना है। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बब्लू अग्रवाल, एसडीओपी शीला सुराणा सहित नगर के समाजसेवी एवं बच्चे उपसिथत थे। 

7 लोग, temple, dais और पाठ की फ़ोटो हो सकती है14 लोग, लोग मुस्कुरा रहे हैं, dais और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :