बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा अंतर्गत दी जानकारी
राहतगढ़- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा अभियान अंतर्गत हर नागरिक हेतु साइबर अपराध से बचने के उपाय मुख्य अतिथि प्रधान आरक्षक भारत चौबे जी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं परामर्शदाताओं को विस्तार से बताया कि क्या करें जैसे विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें ,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में खराबी आने पर विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर काराए ,वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें, मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल में दी गई जानकारी को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित कर लें, ईमेल आईडी सोशल मीडिया प्रोफाइल ई वॉलेट्स ,नेट बैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहे ,पुराने इलेक्ट्रिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा स्वाइप कर फैक्ट्री रिसेट करें, जिसमें कोई आपका निजी डाटा रिकवर ना कर सके, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई कॉमर्स वेबसाइट एप्स का ही प्रयोग करें ,सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपा कर रखें, एवं प्रोफाइल लॉक रखें, ऑनलाइन लॉटरी, केबीसी, कैशबैक, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोवनों से सावधान रहें, टू स्टेप वेरीफिकेशन टू फैक्टर और की आर्टिफिशियल चालू रखें,
किसी संस्थान कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट एप का प्रयोग करें ,गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर ना खोलें, और मुख्य अतिथियों के द्वारा बताया गया कि क्या ना करें सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक अंतरण फोटो, वीडियो आदि साजा ना करें ,किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपने पिन पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा ना करें और ना ही कहीं लिखकर रखें अपने मोबाइल कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग निजी फोटो वीडियो आदि निर्मित ना करें ,ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने ना जाएं अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल रिसीव ना करें ,सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमाना करें, पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें ,ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, क्यूआर कोड आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल ना करें और सहायक उप निरीक्षक बदन सिंह जी के द्वारा जनता और पुलिस के बीच का संवाद के बारे में परामर्श दिए गए जिससे कि साइबर अपराध से बच सकें, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार जी के द्वारा भी छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक हरिराम अहिरवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में परामर्शदाताओं की अहम भूमिका रही शरद भारद्वाज सौरभ गोस्वामी राजीव नामदेव समीक्षा सोनी और देवकीनंदन जी सभी ने आए हुए अतिथियों को प्रसन्नतापूर्वक स्वागत किया नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित विश्वनाथ सेवा दल संस्था प्रमुख अरविंद कुशवाहा जी के द्वारा अतिथियों का स्वागत करवाया गया ,