इंदौर: बारिश के दिनों में कई सडक़ें खराब हो जाती है. इससे वाहन चालकों के साथ आम जन को आवागमन में परेशानी होती है, लेकिन अब प्रदेश में कहीं पर भी खराब सडक़ें या सडक़ों पर गड्ढे दिखाई दे तो टेंशन मत लें. प्रदेशवासियों की इस समस्या का समाधान करने के लिए अब बस लोकपथ एप पर सडक़ का फोटो खिंचकर भेजों और अपनी शिकायत डालो और सात दिनों में जिस खराब सडक़ से आप जाने से मना कर रहे हैं, वह सुधार दी जाएगी.

दरअसल, अब प्रदेश में सडक़ खराब हो या सडक़ पर गड्ढे हो, इसकी शिकायत लोक-पथ एप के माध्यम से की जा सकेगी. जिस भी व्यक्ति को सडक़ में कोई खराबी दिखती है तो वह एप में शिकायत कर सकता है, यह कार्य चुनौतीपूर्ण है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

शिकायत मिलते ही होगा समाधान
सीएम यादव ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में 40 हजार किलोमीटर लंबाई की सडक़ों में कहीं भी कोई गड्ढा और खराब सडक़ की शिकायत एप के माध्यम से मिलेगी. उसका विभाग द्वारा 7 दिनों में समाधान किया जाकर उसके सुधारा जाएगा.

Lok Path (लोक पथ) - Google Play पर ऐप्लिकेशन

न्यूज़ सोर्स : ipm