Tuesday, April 23rd, 2024
ख़ास ख़बर

हमारे बारे में

              इंडियन पब्लिक मेल स्वतंत्र भारत का सामुदायिक डिजिटल मीडिया तंत्र है, जो 02 अक्टूबर 2013 को बेब मीडिया से समुदाय की दिशा एवं दशा को ध्यान में रख सर्वजन जमीनी विकास के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया। ग्रामोजन के सहयोग से संचालित इस वेब सेवा में सोशल मीडिया के बड़े समूह के साथ डिजिटल संवाद स्थापित कर सामुदायिक पत्रकारिता के तहत ,पोर्टल से लेखन, आडियो, विडियो एवं यूट्यूब चैनल के माध्यम से जमीनी स्तर पर एक बड़े परिवर्तन को लेकर कार्य किया जा रहा है। आइपीएम के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को डिजिटल माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी पर ध्यानाकर्षण एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे सरकारी सेवकों, समाजसेवियों को उत्साहित कर मानव विकास में सहयोग किया जाता है। आईपीएम एक बड़े सामुदायिक तंत्र से डिजिटल रूप से जुड़ा है। 365 पब्लिक रिपोर्टरों के साथ फ्री पोर्टल एवं सोशल साइटों के माध्यम से मप्र के दूर-दराज के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच बना चुका है। पूरे देश में वर्तमान में 1500 से अधिक फेसबुक पेजों एवं लगभग इतने ही वाॅटशाॅप ग्रुपों से डिजिटल संवाद स्थापित है। इंडियन पब्लिक मेल न्यूज सर्विस सार्वजनिक हितों की रिर्पोटिंग निःस्वार्थ रूप से कर रही है, इसलिए www.indianpublicmail.com या इसके अन्य डिजिटल संवाद केन्द्र में तैनात सायबर योद्धा (पब्लिक रिपोर्टर)प्रसारित सामग्री पर कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।

 

 Mob-7222950463

Whatsapp-9406960553

 Email- niyogi123@gmail.com

Close X