भोपाल। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत राज्य के जबलपुर संभाग के वोकेशनल ट्रेनर का सॉफ्ट स्किल्स को लेकर भोपाल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र के बारे में राज्य समन्वयक अनुराग नागर ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता ,शिक्षा का डिजिटलीकरण , स्कूलों का सुदृढ़ीकरण की दिशा में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एमपीनगर जोन 1 भोपाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के वोकेशनल ट्रेनर एवं “जी के एजूकेशनल ट्रस्ट सहित 120 प्रतिभागी शामिल रहे ।

     प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत मास्टर ट्रेनर निनेश कुमार जैन ने सॉफ्ट स्किल्स के सेशन से की। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि यह कार्यक्रम  मप्र सरकार शिक्षकों को अमूर्त गुण विकसित करने सॉफ्ट स्किल्स के रूप में प्रशिक्षित कर रही है इस पहल से  उन्हें बेहतर शिक्षक बनने में मदद  मिलेगी। गौरतलब है कि सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण वह प्रशिक्षण है जो संचारए टीमवर्क और समस्या समाधान जैसी क्षमताओं के विकास पर केंद्रित है, सॉफ्ट स्किल में भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सकारात्मक दृष्टिकोण की पहल करना शामिल है।

न्यूज़ सोर्स : ipm