एसयूवी किआ सेल्टॉस के डीजल वर्जन हो सकता है बंद
नई दिल्ली। साउथ कोरियन ऑटोमेकर कंपनी किआ अपनी बेहद पॉप्युलर एसयूवी किआ सेल्टॉस के डीजल वर्जन को बंद कर सकती है। अपुष्ट सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है।अगर आप इसका डीजल वर्जन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो यही आपके लिए सही समय है। हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का यह फैसला इंडिया स्पेसिफिक यानी खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए नहीं है बल्कि यह एक इंटरनेशनल स्ट्रैटिजिक मूव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ इस कार के डीजल वेरियंट को बंद करके इसे पेट्रोल हाइब्रिड वेरियंट्स से रिप्लेस करेगी। बात करें इस कार के डिजाइन को कंपनी इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है। सेल्टॉस फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय वील्ज और रिवाइज्ड बंपर भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कैबिन में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। हाइब्रिड मॉडल में कंपनी 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो किआ नीरो में भी यूज किया जाता है। यह पावरट्रेन 137 बीएचपी पावर और 264 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। किआ सेल्टॉस हाइब्रिड वेरियंट किआ सेल्टॉस 2022 फेसलिफ्ट का हिस्सा हो सकता है। कार का फेसलिफ्ट इसी महीने इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।