पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-सपा) प्रमुख शरद पवार को सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा कवर की उच्चतम श्रेणी जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की, आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से महाराष्ट्र के 83 साल के पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। इस कार्य के लिए 55 सशस्त्र सीआरपीएफ कर्मियों की एक टीम को नियुक्त किया गया है।

सुरक्षा के लिए दिया जेड प्लस कवर

केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से खतरे के आकलन की समीक्षा में पवार को मजबूत सुरक्षा कवर देने की सिफारिश की गई है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने उन्हें सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा विंग की तरफ से सुरक्षा के लिए जेड प्लस कवर दिया है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की एक टीम इस कार्य को संभालने के लिए पहले से ही महाराष्ट्र में है।

वीआईपी सुरक्षा कवर का वर्गीकरण उच्चतम Z+ से शुरू होता है जिसके बाद Z, Y+, Y और X आते हैं। पवार को पहले से ही राज्य सरकार की Z+ सुरक्षा मिली हुई है। केंद्र के फैसले के बाद दस अतिरिक्त CRPF जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। राज्य में आरक्षण संबंधी प्रदर्शनों के अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर बने हालात को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Sharad Pawar gets Z plus security from the Centre, 55 CRPF personnel will be deployed for his security

न्यूज़ सोर्स : ipm