जुन्नारदेव में निकली अनोखी कलश यात्रा,जिसका मकसद धरती को हरा-भरा करना था

म प्र जन अभियान परिषद के विकासखंड जुन्नारदेव में विकासखंड समन्वयक संजय कुमार बामने की उपस्थिती में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, संस्था अध्यक्ष श्रीमती अर्चना माहौरे के तत्वाधान में नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित संस्था स्वयं सामाजिक कल्याण एवं विकास समिति खापास्वामी के द्वारा जुन्नारदेव सेक्टर में सभी ग्रामों से नवांकुर सखियों को आमंत्रित कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आदर्श ग्राम भुतहा छाबड़ी में पंडित विनय महाराज के मंत्र उच्चारण से इक्कावन कलश के साथ हरियाली यात्रा निकाल कर सभी को पौधारोपण और संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सबसे पहले सुहागन महिलाओं का स्वागत सत्कार करते हुए उन्हें हरी चूड़ियां बिंदी सप्रेम में भेंट की गई। ग्राम स्थित प्रारंभिक नीचे मोहल्ले से होते हुए शिव मंदिर होते हुए माता मंदिर और हनुमान मंदिर होते जयकारों एवं नारों के साथ यात्रा निकाल कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। यात्रा के बीच में मंदिर परिसर में पौधारोपण कर महिलाओं के द्वारा संगीतमय नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। यात्रा के अंत में विकासखंड समन्वयक संजय कुमार बामने ने उपस्थित जनों को नवांकुर सखी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर हरियाली अमावस्या पर बहुतायत में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। सभी महिलाओं को ग्यारह ग्यारह पौधे वितरित कर पालन पोषण करते हुए रोपित करने की जानकारी दी गई। इस हरियाली यात्रा कार्यक्रम में संजय कुमार बामने, हनुमान के पंडित विनय महाराज, श्रीमती अर्चना माहौरे, ग्राम रोजगार सहायक कैलाश यदुवंशी, मेंटर आयुषी मालवीय, अध्यक्ष नगर विकास प्रस्फुटन समिति जुन्नारदेव निमांशी रामपुरे, अन्नू सूर्यवंशी, रूपल सूर्यवंशी, सीता सूर्यवंशी, संगीता यदुवंशी, संगीता दर्शमा, श्यामवती, वर्षा, सविता, कविता सूर्यवंशी, प्रीती सूर्यवंशी, आदि सहित ग्रामीण जन शामिल हुए।