अधिक कीमत पर खाद बेचने पर लायसेंस होंगे तुरंत निरस्त
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बुधवार को गोटेगांव अंचल का भ्रमण किया। उन्होंने गोटेगांव (कुम्हड़ाखेड़ा) में मार्कफेड के खाद विक्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने काउंटर पर जाकर खाद वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया और किसानों से रूबरू चर्चा की। किसानों ने प्रायवेट खाद डीलर्स द्वारा अधिक कीमत पर खाद बेचने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे खाद दुकानों की लगातार जांच करें, निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेचे जाने पर पंचनामा बनाकर दुकान बंद करें और प्रायवेट डीलर्स के लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि शिकायत वाली प्रायवेट एजेंसी को खाद नहीं दें और कड़ी कार्रवाई करें, सही एजेंसी को ही खाद दें।