जादू नहीं विज्ञान है,यकीन नहीं तो यह खबर देख लो
रायसेन स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें नाटक एवं विज्ञान के अनुप्रयोगों से संबंधित प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किए गए। ‘‘जादू नहीं विज्ञान है, समझना समझाना आसान है‘‘ थीम पर आधारित इस विज्ञान मेले में जिले के सातों विकासखंडों के कुल 22 विद्यालयों से कुल 110 विद्यार्थियों ने अपने-अपने मार्गदर्शी शिक्षकों के साथ प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया, सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांची के प्राचार्य श्री अनिल दीक्षित एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्रीमती स्वाति चौहान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।
सभी विकास खंडों से आए हुए विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग रासायनिक प्रयोगों के द्वारा जादू नहीं विज्ञान है के माध्यम से रासायनिक अभिक्रिया को दिखाया गया। जिसमें नारियल की जटा में आग लगाना, पानी में आग लगाना, नींबू में लाल रंग, हाथों से पीला रंग निकालना, रासायनिक पदार्थों द्वारा चंदन तैयार करना, ऊर्जा संरक्षण आदि ऐसे विभिन्न रासायनिक प्रयोग किए गए। नाटक में प्रथम स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान शासकीय हाई स्कूल बनखेड़ी एवं सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही जादू नहीं विज्ञान है के प्रदर्शन कलाओं में साक्षी राजेसिया एवं साथी हाई स्कूल बनखेड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सलोनी शर्मा एवं साथी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं उन्नति गौर एवं साथी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैरतगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमिता त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर श्री अभिषेक अग्निहोत्री, श्री हेमंत तिलचौरिया, श्री जितेंद्र साहू, श्रीमती तुषिमा शास्त्री, श्रीमती मीना मिश्रा एवं शाला के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।