अरबपति परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराये जाने की मांग
शिवपुरी के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर छापे में मिली अवैध संपत्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पकड़ाया कुबेर का खजाना हमारे पिछोर से पूर्व विधायक का है। उन्होंने सौरभ शर्मा की मां को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक लोधी ने बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के घर मिली काली कमाई पिछोर के पूर्व विधायक से जुड़ी हुई है। लोधी ने कहा कि यह पैसा पिछोर क्षेत्र में अवैध खनन कर रेत, पत्थर, तेंदूपत्ता और शराब के कारोबार का पूरा पैसा साफ कर दिया।
लोधी ने कहा कि पूर्व विधायक ने पिछोर का सारा खजाना खाली कर दिया। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के पास जो पैसा पकड़ा जा रहा है, वह पिछोर के पूर्व विधायक का है। क्योंकि सौरभ शर्मा की मां उनकी दूसरी पत्नी है। लोधी ने कहा कि जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई, वैसे ही इनके घर में खटपट शुरू हो गई। सौरभ शर्मा पूर्व विधायक के दत्तक पुत्र हैं।
विधायक ने शासन-प्राशासन से पूर्व विधायक का डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि अगर सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराया जाए तो इस पूरे मामले का सच सामने आ जाएगा। उनका कहना था कि यह जांच करने से भी स्पष्ट होगा कि सौरभ की भर्ती में किसका हाथ था और यह सारी संपत्ति किसकी कमाई है।