ग्रामों में नशामुक्ति के छोटे-छोटे प्रयासों से खत्म हो सकती है नशे की आदत
बैरसिया - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नवांकुर योजना के अंतर्गत आज दिनांक 23/11/ 2022 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बैरसिया जिला भोपाल कि लालरिया सेक्टर स्तरीय बैठक रखी गई पंचायत भवन जीकरिया खुर्द के सभाकक्ष में, जिसमें जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक हरिराम अहिरवार सरपंच जीकरिया खुर्द और नवांकुर संस्था के अध्यक्ष निलेश भार्गव के द्वारा बैठक का संचालन किया गया बैठक में समितियों को नशा मुक्ति भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया नशा के दुष्परिणामों के बारे में समितियों विस्तार से बताया और समितियों से कहा कि सभी अपने-अपने ग्रामों में नशामुक्ति रैली निकालना चाहिए और दीवार लेखन करवाएं उपस्थित लोगों को समझाया कि वह भी अपने-अपने ग्रामों में छोटे-छोटे कार्यक्रम बैठक कर लोगों को जागरूक कर सकते हैं सरपंच आईसा बी, शराफत खान, कविता मीणा, मनोज कुमार, जितेंद्र लोधी, वीरेंद्र कुशवाहा और अन्य ग्रामीणों के द्वारा बैठक के अंत में पौधारोपण किया गया