ग्वालियर : मध्य प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रहा है। रात के साथ साथ दिन में भी शीतलहर चलने लगी है। जिसका प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य में भी पड़ रहा है। जिसको देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने  18 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह छुट्टी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों के साथ साथ आंगनवाड़ियों में रहेगी। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही भिंड कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। 

नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल  रहेंगे बंद 

जारी आदेश के तहत ग्वालियर में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूली में बच्चों की छुट्टी रहेगी। यह छुट्टी सीबीएसई, एमपी बोर्ड icsc सहित प्राइवेट और सरकारी स्कूल में रहेगी। इस दौरान अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

सुबह 11 बजे से लगेगी कक्षाएं

तो वही भिंड में मासूम के बदलते मिजाज को देखते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्कूलों के टाइम में बदलाव कर दिया है। जिसके चलते नर्सरी से लेकर 12वी कक्षाएं सुबह 11 बजे से लगेगी। यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा। बता दें कि इसके पहले स्कूलों का समय सुबह 10 बजे किया गया था। दिन पर दिन बढ़ते ठंड को देखते हुए कलेक्टए द्वारा यह फैसला लिया गया। 

यहां भी स्कूलों में रहेगी छुट्टी 

इसके साथ ही कल सागर, छतरपुर, श्योपुर, आगर मालवा और रतलाम में भी 18 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते सभी जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे, साथ ही आंगनवाड़ियों में भी छुट्टी रहेगी।  जिसको लेकर कलेक्टर ने भी आदेश भी जारी कर दिया है। 

न्यूज़ सोर्स : ipm