रिपोर्ट अजय मालवीय

औबेदुल्लागंज नगर के एक्सेल कंप्यूटर संस्थान में लोक भारती संस्था एवं इंफोसिस द्वारा csr योजना में 120 छात्रों को 3 बेचों में रिटेल मार्केटिंग अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कराया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में कौशल उन्नयन एवं कौशल वर्धन से रोजगार की ओर प्रेरित करना है। रिटेल एवं मार्केटिंग में प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए गए। लोक भारती संस्थान  दिल्ली से आस्था मेडम ने संस्था में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण में शिक्षा के साथ जॉब करने में स्वयं को आत्मनिर्भर बनने के प्रेरित किया। एवं  छात्रों की सफलता की कहानी एवं मुझमें है हुनर से महिलाओं को प्रेरित किया।

*सफल छात्रों को प्रमाण पत्र एवं ऑफर लेटर का वितरण *
लोकभारती संस्था एवं इंफोसिस संस्था द्वारा सभी चयनित छात्र छात्राओं को निः शुल्क 15 दिवस का प्रशिक्षण दिया गया एवं आज सभी को प्रमाण पत्र एवं जॉब के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए।
प्रमाण पत्र एवं ऑफर लेटर प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे एवं सभी ने लोक भारती संस्था दिल्ली से आई आस्था मेडम का खुशी मन ने स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया। छात्र छात्राओं ने इस प्रकार का प्रशिक्षण आगामी समय में होते रहने की बात भी कहीं। छात्रों के निवेदन को मानते हुए लोकभारती संस्था ने एक्सेल संस्था को 150 छात्रों को निः शुल्क 15 दिवस का नया बेच डाटा एंट्री ऑपरेटर और हॉस्पिटैलिटी ट्रेड में  प्रशिक्षण प्रारंभ करने का संस्था संचालक अजय मालवीय से अनुबंध भी किया।
एवं इसके अंतर्गत एक्सेल इंडिया स्किल्स, एक्सेल कंप्यूटर, ग्रामोजन फाउंडेशन, इंडियन पब्लिक मेल, सिद्धार्थ ट्रेडर्स, पलक एजेंसी, पलक ट्रेडर्स ने छात्रों को ऑफर लेटर देकर छात्रों रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए गए। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में लोकभारती संस्था से आस्था मेडम, प्रियंका  गौर सुरभि संस्था, ग्रामोजन फाउंडेशन से योगेन्द्र पटेल, प्रशांत सिंह, ऋतिक, जितेंद्र, स्वाति, शिवानी, ऋतु मालवीय, हर्षदा कहर, हेमलता रावते, प्रशांत गौर, विनय, शीतल शर्मा, अनुराधा, पलक, रीना, अन्य सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रही। प्रशिक्षण में छात्रों का ऑनलाइन असेसमेंट लोक भारती संस्थान द्वारा किया गया।

न्यूज़ सोर्स :