जन अभियान परिषद ने आमजन की सहभागिता से बनाए 155 बोरी बंधान
Baitul- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल द्वारा नवंबर माह मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं जल संरक्षण महाअभियान के रूप में मनाया गया ताकि जिले की ज्यादा से ज्यादा छोटी नदियों एवं नालों में पानी को रोका जा सके एवं उस पानी का उपयोग किया जा सके। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी ने बताया कि जिले में नवम्बर माह में जल महोत्सव के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए जन अभियान परिषद द्वारा गांव-गांव में बैठकों का आयोजन कर आमजन की भागीदारी से जल संरक्षण एवं प्रबंधन तथा नदियों के पुनर्जीवन का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत अब तक जिले में कुल 155 बोरी बंधान का निर्माण स्वच्छता एवं सामूहिकता के द्वारा किया जा चुका है।जिले के सभी ब्लाक समन्वयकों के नेतृत्व में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता, बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं एवं गांव के युवाओं एवं मातृशक्ति द्वारा इस कार्य को लेकर पूर्ण सहयोग दिया गया।