करेली - CMCLDP स्टूडेंट ने जाना कैसे बनता है जैविक गुड
करेली - जिला नरसिंहपुर विकासखंड करेली में विकासखंड समन्वयक माधवी पाठक जी के नेतृत्व में सीएमसीएलडीपी की कक्षाओं बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र -छात्राएं एवं परामर्शदाता श्री राजेश सराठे जी , दुर्गेश कुमार गुमास्ता जी , श्रीमती वंदना झारिया ,श्रीमती योगिता पटेल, तथा विकासखंड समन्वयक श्रीमती माधवी पाठक जी के साथ करताज में जैविक कृषि फार्म की विजिट की जिसमें जैविक खेती करने वाले कृषक श्री राकेश जी दुबे के जैविक कृषि फार्म जाकर वहां की जा रही जैविक गतिविधियां देखी एवं उनके द्वारा बनाए जा रहे अनेक फ्लेवर में जैविक गुड का अवलोकन किया तथा उनसे मुलाकात के दौरान राकेश जी दुबे ने बताया कि ऐसे जैविक प्रकल्प को खड़े करने में प्रारंभ में बहुत ही कठिनाइयां आई लेकिन उनके निरंतर एवं सक्रिय प्रयासों से वर्तमान स्वरूप में अपनी गतिविधियों को मूर्त रूप प्रदान कर पाए एवं वर्तमान में उनका गुड विदेशों में भी भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि सभी कृषकों को जैविक खेती की ओर जाना चाहिए क्योंकि रासायनिक खेती करने से जमीन बंजर होती जा रही है और आगामी कुछ समय में फसल उत्पादन में भी बहुत समस्याएं आयेंगी अगर हम धीरे-धीरे अपनी मृदा को जैविक खेती के आधार पर सुधारना शुरू करेंगे तो आगामी कुछ वर्षों में हम मृदा की उर्वरता शक्ति को दोबारा बढ़ा सकते हैं हम सब ने वहां जाकर बहुत कुछ सीखा है एवं अपने अपने स्तर पर थोड़ा-थोड़ा ही सही पर जैविक कृषि की ओर जाने के लिए प्रयास जरूर करेंगे एवं जैविक कृषि करने के लिए ग्राम में इन बहुमूल्य जानकारियों का प्रचार-प्रसार भी करेंगे