ग्रामीण जनों को आय बढ़ाने प्रेरित कर रही प्रस्फुटन समिति चंदन पिपलिया
सिलवानी - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सिलवानी जिला रायसेन की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चंदन पिपलिया द्वारा सेक्टर प्रतापगढ़ अंतर्गत आने वाली ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चैनपुर एवं पोनार की बैठक की गई। जिसमें सिलवांनी के ब्लॉक समन्वयक श्री वीरेंद्र यादव जी उपस्थित हुए। उन्होंने समिति का मार्गदर्शन किया ।श्री यादव जी ने समिति एवं ग्रामीण जनों को अपनी आय बढ़ाने के लिए फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने बताया कि फलदार वृक्ष हमें अच्छी आय तो देते हैं जिससे हमारा आर्थिक विकास होगा एवं पयार्वरण भी शुद्ध रहेगा । समिति को शासन की अनेक योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी एवं लोगों से अनुरोध किया कि हमें हमेशा नशा मुक्त रहना चाहिए ।ना हमें नशा करना चाहिए ना ही किसी दूसरे को करने देना चाहिए श्री यादव जी ने हमें एवं ग्रामीण वासियों को अनेक प्रकार से कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जल संरक्षण को लेकर ग्राम में बोरी बंधान, मेड बंधान करने,के लिए प्रेरित किया।