औबेदुल्लागंज। देश में कोई भी संप्रदाय-पंत या धर्म के अनुयायी हों उनके मन में देश के प्रति एकता का भाव रखना ही आदि गुरू शंकराचार्य का वैदिक दर्शन है, इसका हम सब को पालन करना चाहिए। यह बात आज आदि गुरू शंकराचार्य के एकात्म पर्व के अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित आदि गुरू शंकराचार्य के जीवन दर्शन कार्यक्रम में नगर पालिक अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे ने कही। इस असर पर  नगर परिषद  नगर परिषद सीएमओ सोनाली शर्मा की उपस्थिति में   मुख्य वक्ता अंबिका प्रसाद मिश्रा, रिटायर्ड प्राध्यापक ने आदि गुरू के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा देश की एकता के लिए किये गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। पत्रकार योगेन्द्र पटेल ने आदि गुरू के ब्रम्ह ज्ञान एवं ध्यान से अंर्तमन के दर्शन पर प्रकाश  डाला। ब्लाक समन्वयक निशा पटेल द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर आदि गुरू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद पुनित यादव, शना मुनमुन, पूर्व पार्षद, निशा शैलेन्द्र राय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमित जैन नगर विकास समिति मण्डीदीप ने किया एवं नवांकुर संस्थाओं के सुनिल सेरिया, ओमप्रकाश चौहान ,,वीर सिंह चौहान, बारेलाल नायक, मेंटर , प्रेमनारायण  सोनी, प्रदीप परसाई, सुनैना लोवंशी, गोपाल अहिरवार सहित नगर के प्रबुद्वजन, सीमसीएलडीपी के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ipm