रामनगर  

शिवपुरी - रामनगर में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। बरसात में दुर्गा माता मंदिर के पास मुख्य सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे महिलाओं और बच्चों को कीचड़ व गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। हल्की बारिश भी सड़क को तालाब बना देती है।

ग्राम जल निकासी के लिए कोई भी मार्ग नहीं हैं जिससे ग्रामवासी परेशान प्रत्येक दिन हो रहे हैं ग्रामीणों ने कई बार पंचायत, जनपद सीईओ और इंजीनियरों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सरपंच और सचिव टालमटोल करते हैं। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर भी दबाव बनाया जाता है। गांव में जल निकासी और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।

 - आज हमने ग्राम के युवाओं के साथ वृक्षासन करके प्रसाशन को चेताया है अगर आगामी 5 दिवस के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे चलकर हम ग्राम के युवाओं के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगें

1 व्यक्ति, temple और जलाशय की फ़ोटो हो सकती हैजलाशय की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm