गोटेगांव जन अभियान परिषद के द्वारा मनाया गया समानता पर्व
गोटेगांव - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड गोटेगांव के द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में समानता पर्व मनाया गया जिसमें शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय मैं एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ एकता उपाध्याय सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र उपस्थित रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ निकिता जयसवाल,डॉ रुक्मणी अहिरवार, डॉ सुरेश मिश्रा, डॉ सचिन उमरे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में परामर्शदाता सोबरन सिंह पटेल ,श्री महेश पटेल व्याख्यानमाला की अध्यक्षता जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक श्री प्रतीक दुबे जी के द्वारा की गई सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा भारत रत्न श्री भीमराव अंबेडकर जी के तेल के समक्ष माल्यार्पण किया गया इसके उपरांत नगर विकास परिवर्तन समिति सदस्यों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात उद्बोधन श्रृंखला में सर्वप्रथम मुख्य वक्ता डॉ एकता उपाध्याय ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिनका जन्म इंदौर महू में हुआ था उन्होंने अपने जीवन में कई सारे संघर्षों के उपरांत अपने आप को इस काबिल बनाया की सारी दुनिया उनकी विद्वत्ता की तारीफ किए बिना नहीं रह पाती इसलिए हमें हम सबको शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए इसके उपरांत सोबरन सिंह पटेल ने कहा कि हम सब ने पड़ा है कि किस तरीके से अभावों में और समाज के भेदभाव को जलते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीने संघर्ष करके अपने आप को इस काबिल बनाया की मैं संविधान सभा के अध्यक्ष बने इसलिए विपरीत परिस्थितियों में हमें खड़े रहना है और आगे बढ़ना है छत्रपाल सिंह पटेल ने कहा कि भीमराव अंबेडकर का जन्म इंदौर के महू गांव में हुआ था जिसका नाम बदलकर वर्तमान में अंबेडकरनगर का दिया गया है उनके कार्य हमें जीवन में प्रेरणा देते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक प्रतीक दुबे ने कहा कि आज हम सब जन अभियान परिषद के माध्यम से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में समानता पर्व मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि भीमराव अंबेडकर ने हम सबको समानता का अधिकार के साथ जीने की ताकत दी है बाबा साहब अंबेडकर अपने जीवन में एक छोटे से गांव से संघर्ष करते हुए संविधान सभा के अध्यक्ष तक बने कई कुरीतियों को तोड़ा तब जाकर इस नए भारत का निर्माण हुआ हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और भारत के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए मंच संचालन डॉ आशीष ठाकुर द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन गणेश प्रजापति के द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री राजेंद्र पटेल श्री सुनील विश्वकर्मा श्री राम ठाकुर केहर पवार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सभी नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही