अब जमीनी स्तर पर सरकार के साथ इंटर्नशिप करेंगे मप्र के युवा, मिलेंगे प्रतिमाह 8 हजार
भोपाल। मप्र सरकार सरकारी कार्यों में सामुदायिक जुड़ाव एवं जन भागिदारी मजबूत नीतिगत उपाय,कुशल वितरण प्रणाली ,साक्ष्य आधारित निर्णय एवं व्यापक निगरानी हेतु स्नातक एवं स्नाकोत्तर कर रहे युवाओं को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत जोड़ रही है। यह पूरी योजना मध्य प्रदेश सरकार के एक स्वायत्त निकाय,अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान ,द्वारा तैयार की गई है। योजना के माध्यम से हर माह युवाओं को 8000 रूपये का स्टायपेंड भी प्रदान किया जाएगा। इस में 18 से 29 वर्ष के युवा एमपीआनलाइन के माध्यम से 7 दिसंबर 2022 से आवेदन कर सकते हैं।