मंडला- मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वधान में देवगांव सेक्टर ग्राम  डोंगरगांव मैं बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया जिसमें जनपद अध्यक्ष जीएस भवेदी विकासखंड समन्वयक नेम लाल धुर्वे द्वारा जल संरक्षण का महत्व बताते हुए ग्रामीण जनों के साथ बैठक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नवांकुर संस्था,मेंटर्स सीएमसीएलडीपी छात्र प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे सहररा नाला में 60 बोरियों का बोरी बंधान का कार्य किया गया जिसमें 38 लोगों द्वारा 3घंटे का श्रमदान से कार्य पूर्ण किया गया  जिसमें पानी का भराव देखने को मिला नवांकुर संस्था द्वारा सभी को समरसता भोज कराया गया गोहलानी कृषि फार्म का भ्रमण कार्य कराया गया  कार्यक्रम उपस्थित मेंटर्स मनीष सिंगौर, श्रीमती अनीता तिवारी श्रीमती गीता साहू नवांकुर संस्था से ब्रज कुमार आर्मों ,देवेंद्र गौतम प्रस्फुटन समिति सदस्य व सीएमसीएलडीपी छात्र  प्रभु दयाल आर्मो राज कुमार धुर्वे इंद्र मेन मार्को, नंदिनी  परते,शिवानी नंदा, प्रीति झारिया ,दीपक कुमार शिव कुमार सोनवानी, बसोरी  दास सोनवानी , राज कुमार धुर्वे, शिवलाल धुर्वे ,देवीलाल धुर्वे ,सुरेंद्र कुमार आर्मो ,राजहंस ,पहलाद सोनवानी ,मनोज कुमार सुलोचना संदीपक कुमार व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित होकर बहुत ही सराहनीय सहयोग प्रदान किया विकासखंड मोहगांव जिला मंडला

न्यूज़ सोर्स : ipm