औबेेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद योजना एवं सांख्यिकी विभाग  से जुड़ी संस्था एवं परामर्शदाता  प्रेमनारायण सोनी के नेतृत्व में स्वं श्री प्रकाश सोनी स्मृति शिक्षा  समिति द्वारा नशा  मुक्ति को लेकर नगर की सभी शैक्षिक संस्थाओं के विद्यार्थी के साथ क्षेत्रिय कार्य अंतर्गत नशा  मुक्ति पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के 60 बच्चों ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता में चित्रकला के माध्यम से समाज को नशा मुक्त रहने का एक उत्कृष्ट संदेश देने का प्रयास किया है , इस दौरान नगर की नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे ने कहा कि मप्र जन अभियान परिषद नगर एवं ग्राम में स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से नशा  मुक्ति को लेकर जन जागरण अभियान चला रहा है। सरकार के इस कार्य के साथ समुदाय भी साथ दे तो नशा  की आदत को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। नशा  आज परिवारों को बर्बाद कर रहा है। हम  सब को इस सामाजिक बुराई को खत्म करने आगे आना होगा। प्रतियोगिता में कक्षा  छः से लेकर बारहवी तक के विधार्थियों ने चित्रकला से नशा के दुष्प्रभाव को उकेरित किया। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद बच्चों स्मृति चिन्ह  प्रदान किया गया। इस दौरान ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार नपा उपाध्यक्ष नमिता बागिस अग्रवाल,पार्षद हेमलता चौरसिया  भारती नरेश सेठी, नवांकुर संस्था अंबेडकर बुद्विस्ट चेरिटेबल सोसायटी सुनील सेरिया, अमित श्रीवास्तव, नवांकुर संस्था से ओमप्रकाश चौहान , वीर सिह चौहान,भूपेन्द्र नागर,मेंटर सुनैना लोवंशी, करिष्मा वर्मा, प्रदीप परसाई एवं गणमान्य शिक्षक मौजूद थे। 

न्यूज़ सोर्स :