पुराना भारत नहीं जो चीन से जमीन गंवाए
मुंबई । कुछ ही दिनों पहले अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर बोलते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि भारत 1962 के बाद भी चीन के हाथों अपने भूखंड गंवाता रहा है। लेकिन अब पीएम मोदी के आने के बाद न्यू इंडिया में ऐसा नहीं होने वाला है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद अब चीन को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाता है। क्योंकि सड़क-पुल जैसे बुनियादी ढांचे से लेकर सैनिकों की संख्या तक तैयारियां कई गुना बढ़ चुकी हैं।
पेमा खांडू गुरुवार को मुंबई में आयोजन वन इंडिया अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए थे। पूर्वोत्तर के राज्यों के बीच काम करने वाली सामाजिक संस्था माई होम इंडिया द्वारा दिया जाने वाला यह अवार्ड इस बार अरुणाचल प्रदेश के ही निवासी तेची गुबिन को अरुणाचल की मूल जनजातीय परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए प्रदान किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि मैं उसी यांग्शी सेक्टर का विधायक हूं, जहां से भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं। यांग्शी सेक्टर के विधायक एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का आज मुंबई में होना ही इस बात का प्रमाण है कि वहां स्थितियां सामान्य हैं।