पोषक अनाज फसलों जैसे कोदो-कुटकी, सांवा, ज्वार, बाजरा, रागी आदि के पोषक महत्व को दृष्टिगत रखते हुये उनके उत्पादन व उपभोग को प्रोत्साहित कर इन फसलों को पुन: स्थापित करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है । इसी तारतम्य में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 में मिलेट मिशन के अंतर्गत जिले में मिलेट की पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से मिलेट उत्पादन, विपणन, प्रसंस्करण, निर्यात, जन रूचि उत्पन्न करने आदि के लिये सुसंगत गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा इन गतिविधियों के आयोजन के लिये विभागवार दायित्व सौंपे गये हैं । उन्होंने जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक इन गतिविधियों के आयोजन के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिये हैं ।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा को मिलेट फसलों से संबंधित आलेखों/विज्ञप्ति का क्षेत्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं मिलेट फसलों के कृषि एवं उपभोग को बढाने के लिये किसान सभाओं व चौपाल के आयोजन और परियोजना संचालक आत्मा को आत्मा परियोजना के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षणों, कार्यक्रमों में मिलेट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने का दायित्व सौंपा गया है । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, आँचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, नाबार्ड, एनआरएलएम, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं जन अभियान परिषद को मिलेट के प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों में कृषि महाविद्यालयों, कृषि अनुसंधान केन्द्र, गैर सरकारी संगठनों, एफपीओ, स्व सहायता समूहों एवं निजी कंपनी को भी जोड़ने और कृषि अभियांत्रिकी विभाग को मिलेट संबंधी कृषि उपकरणों, मशीनों, प्रदर्शन प्रसंस्करण आदि के प्रशिक्षण, प्रदर्शन आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं जनसंपर्क विभाग को टीव्ही चैनलों, सोशल मीडिया एवं आकाशवाणी रेडियों आदि के माध्यम से मिलेट प्रचार के लिये वार्ताओं का आयोजन करने, जिला पंचायत व जनपद पंचायतों तथा कृषि एवं कृषि सहसंबंध समस्त विभागों को ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभागों के प्रशिक्षण में भी मिलेट फसलों, उत्पाद व प्रसंस्करण पर आधारित प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने और कृषि एवं कृषि सहसंबध्द विभाग एवं अन्य विभागों को विभिन्न विभागों के सहयोग से मिलेट आधारित बेवीनार आयोजित कराने का दायित्व सौंपा गया है । इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी को मिलेट को पोषण आहार कार्यक्रमों में सम्मिलित कराने, जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को विद्यार्थियो में जागरूकता उत्पन करने के लिये विद्यालयीन स्तर पर भी कार्यक्रमो का आयोजन कराने, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीटीएम एवं एटीएम आत्मा को मिलेट उत्पादन, विपणन, प्रसंस्करण आदि से संलग्न कृषकों एवं संस्थानों का डाटाबेस तैयार कराने, कोर ग्रुप को विभिन्न स्तरों जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत पर गतिविधियों का आयोजन किया जाना एवं प्रत्येक माह जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी. को जिले के पोर्टल पर अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 की लिंक उपलब्ध कराने और कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा को मिलेट संबंधी गतिविधियों एवं नवाचार कार्यक्रम आदि के अभिलेखीकरण का दायित्व सौंपा गया है। 

इन फसलों के बीज उत्पादन से किसानों की आमदनी में हुआ चार गुना का इजाफा -  Kisan Samadhan

न्यूज़ सोर्स : ipm