117 बोरी बन्धान किये गये तथा 343 निजी भवन स्वामियों ने भी रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए
#देवास जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में अमृत संचय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत देवास शहर में मात्र 100 दिनों में 225 करोड़ लीटर वर्षा का जल बचाने के साथ ही जिलेभर में भी उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति के निर्देशानुसार देवास जिले में जल संचय की विभिन्न संरचनाओं के माध्यम से क्या और कैसा काम हुआ है ये जानने के लिए अमृत संचय अभियान में जुड़ी टीमें जिले की अलग अलग जनपदों का निरीक्षण करके सरपंचों से सार्थक संवाद कर रही है।
अमृत संचय अभियान के तहत सोनकच्छ जनपद में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद पंचायतों के 30 से अधिक सरपंच उपस्थित थे। जनपद सीईओ श्री चरक शिवहरे की उपस्थिति में अमृत संचय टीम के श्री मोहन वर्मा, श्री गंगासिंह सोलंकी, श्री महेश सोनी तथा श्रीमती शर्मीला ठाकुर से सभी सरपंचों ने अपने-अपने गाँव की स्थिति और काम की जानकारी साझा की।
जनपद सीईओ श्री चरक शिवहरे ने बताया कि जनपद की 66 पंचायतों में 198 शासकीय भवनों सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी, पंचायत भवनों में जनभागीदारी से रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए है। साथ ही 101 बोरी बन्धान के लक्ष्य के सामने 117 बोरी बन्धन का काम किये गये है। जनपद क्षेत्र में 343 निजी भवन स्वामियों ने भी रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए है।
बैठक में जहां अमृत संचय टीम के श्री मोहन वर्मा ने उपस्थित सरपंचों से जल संचय और पानी की बचत के बारे में विस्तार से चर्चा की वहीं खेरिया जागीर के महेन्द्र सिंह चौहान, धतुरिया राम के महिपाल सिंह गुर्जर, गंधर्वपुरी के मुकेश भाई, जोलाय के लखनसिंह देवड़ा, कुमारिया जागीर के छोटे लाल जाधव ने क्षेत्र में हुए कामों की जानकारी साझा की और सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री आवास के मकानों पर भी रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य किया जाये। इस दौरान श्री गंगासिंह सोलंकी, श्री महेश सोनी तथा श्रीमती शर्मिला ठाकुर ने भी संबोधित किया।