मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार की सुबह 4 बजे करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां उन्हें सारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप मिलीं। निर्धारित संख्या में जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी वह भी नदारद मिले।इमरजेंसी सेवाओं के रूम में गंदगी का अंबार मिला। जब मंत्री ने ड्रेसिंग करने की बात कही तो रूम में ड्रेसिंग करने का सामान ही नहीं था। ऐसी अव्यवस्थाओं पर ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि कम से कम यहां तो सामान रखिए।

लड्डू में हो रहा है घोटाला

निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों के परिजनों से पूछा कि प्रसूताओं को यहां पर कैसा खाना मिलता है? जवाब में परिजनों ने बताया कि दाल के साथ सिर्फ 2 रोटी दी जाती है। मंत्री ने एमपी सरकार की योजना के तहत प्रसूताओं को मिलने वाले लड्डू के बारे में जानकारी ली। भर्ती प्रसूताओं ने मंत्री को बताया कि उन्हें सिर्फ 1 लड्डू दिया जा रहा है। मंत्री ने इस पर नाराजगी जताई और एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 

न्यूज़ सोर्स :