*म.प्र. जन अभियान परिषद की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न*
ग्वालियर । म.प्र. जन अभियान परिषद की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर एवं परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति में आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री महेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में परिषद के संभाग समन्वयक, जिला समन्वयक एवं विकासखण्ड समन्वयकों के साथ ग्वालियर जिले की नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने कहा कि यह दौर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के लिए निर्णायक है हमें अपना संपूर्ण प्रयास कर पुराना गौरव लौटाने का अवसर मिला है जिसका हमें सदुपयोग करना चाहिए उन्होंने परिषद की मूल अवधारणा को जीवंत करने के लिए समय सीमा में प्रयास करने का आवाहन किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री महेश चौधरी जी ने कहा कि समीक्षा खूबियां कमियों को रखने का अच्छा अवसर होता है परिषद की इस प्रयास की मैं सराहना करता हूं मुझे विश्वास है कि समीक्षा के निष्कर्ष परिषद की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने में सहयोगी सिद्ध होंगे।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परिषद के अमले का आवाहन करते हुए कहा कि हमें अनुशासन के साथ समय सीमा में निर्धारित दायित्व पूर्ण करने होंगे परिषद के लिए यह अच्छा अवसर है जब हम अपने उपलब्धियां के आधार पर प्रदेश के विकास परिदृश्य में अपनी गहरी छाप छोड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें सतत और योजनाबद्ध ढंग से निरंतर प्रयास करने होगें ।
संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में ग्वालियर जिले की नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। नवांकुर संस्थाओं ने सेक्टरवार अपनी उपलब्धियां के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक निदेशक द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया समीक्षा बैठक के दौरान नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ महाविद्यालय परिसर में अधिकारियो ने वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। संभाग समन्वयक श्री सुशील बरुआ ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया ग्वालियर जिले के जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र कुमार दीक्षित ने आभार प्रदर्शन किया।
समीक्षा बैठक में परिषद की निदेशक सेल डॉ वीरेंद्र कुमार व्यास ने भी सहभागिता की।
इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के समस्त जिला समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।