रायपुर। Bhupesh Cabinet Meeting Today: छत्‍तीसगढ़ में आदिवासी आरक्षण (Tribal Reservation) को लेकर भूपेश बघेल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। भूपेश बघेल कैबिनेट ने 32 प्रतिशत आदिवासी आरक्षण को बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। भूपेश बघेल सरकार आदिवासी आरक्षण बढ़ाने के लिए विधेयक लेकर आएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक यह फैसला लिया गया। आदिवासी आरक्षण को लेकर छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र एक-दो दिसंबर को होगा।

बैठक में आदिवासी आरक्षण को लेकर तीन आइएएस अधिकारियों के दौरे की रिपोर्ट पेश की गई। इसके साथ ही ओबीसी गणना के लिए बने क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। कैबिनेट में विधानसभा सत्र में पेश होने वाले विधेयक और अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।

- जिला खनिज संस्थान न्यास से संपादित अधोसंरचना के कार्याें पर व्यय के लिए न्यास निधि में प्राप्त राशि से निश्चित प्रतिशत राशि के बंधन से मुक्त किए जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान नियम 2015 में संशोधन किए जाने का निर्णय लिया गया है।

न्यूज़ सोर्स : ipm