सांसद रमाकांत भार्गव , भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने , हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
ओबैदुल्लागंज ( रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार) नगर के रेलवे स्टेशन पर करीब तीन साल बाद 17 जनवरी से तीन ट्रेनें रुकने लगी। बिदिशा सांसद और भोजपुर विधायक ने झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। नगर के रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली पेंचवेली, पठानकोट और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का समय भी 18,38 इटारसी की ओर 18,45 घोषित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि कोरोनाकाल के समय रेलवे की ओर से इस ओबैदुल्लागंज स्टेशन पर ट्रेनों के हाल्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया था, जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक, सुरेंद्र पटवा एवं सांसद, रमाकांत भार्गव जी के अथक प्रयास से ट्रेनों का ठहराव अब संभव हुआ है । सांसद ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा रेलवे जॉब ट्रेनों का ठहराव बंद हो जाता है तो उसको सुचारु रुप से चालू करने के लिए एक लंबी प्रक्रिया होती है , इस प्रक्रिया में समय लगता है। कुछ लोगो द्वारा राजनीतिक फायदा उठाने की भी कोशिश की गई है , ट्रेन ठहराव के लिए संसद में भी मांग उठाई थी एवं हमारे मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान एवं हमारे भोजपुर के लाडले विधायक सुरेंद्र पटवा ने भी यह मांग रेल मंत्री से की थी , सामाजिक कार्यकर्ता, नगर रेल रोको समिति, व्यापारी संघ, पत्रकार संघ, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लगातार ट्रेन रोकने के लिए प्रदर्शन रैली सहित धरना आंदोलन किये जा रहे थे। इसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने औबेदुल्लागंज में ट्रेन स्टॉपेज की अनुमति दे दी। ट्रेन स्टॉपेज नगर में सबसे बड़ा मुद्दा था जिसके लिए नगर के नागरिकों ने कई प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपे थे ।