गावों में जन सें चर्चा कर सीधा संवाद करेंगे भेजपुर विधायक
"भोजपुर विधानसभा" में मेरे द्वारा "जनप्रतिनिधि की जन सें चर्चा" जावरा- मल्खार में नव कार्यक्रम का शुभारंभ किया, आज भोजपुर विधानसभा के सभी अधिकारियों के साथ जावरा- मल्खार पहुंच कर आमजन की सभी समस्याओं को सुना एवं तुरंत निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, आज मेरे द्वारा एक नया परीक्षण किया गया मैंने मंच पर स्वागत की इस प्रथा को रोका एवं ग्राम के वरिष्ठ जनों का स्वयं के द्वारा स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आज के इस प्रयोग से मैं यह संदेश देना चाहता हूं, आगामी भोजपुर विधानसभा चुनाव से पहले मैं इस "जनप्रतिनिधि की जन सें चर्चा" कार्यक्रम को लेकर अधिक से अधिक ग्रामो में अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर सबसे स्वयं मिलूंगा और लोगों से चर्चा करके उनकी समस्याओं को सुनकर समस्या का समाधान करूंगा। भोजपुर विधानसभा परिवार के प्रत्येक सदस्यों से निवेदन करना चाहता हूं मेरा प्रयास रहेगा की "जनप्रतिनिधि की जन सें चर्चा" के माध्यम सें अधिक से अधिक ग्रामों में पहुंच सकूं और ग्रामवासियों की समस्याओं को सुन सकूँ यही मेरा इस कार्यक्रम के माध्यम सें प्रयास रहेगा। इस दौरान सरकार की योजनाओं का भी प्रमुख रूप सें भी ध्यान रखा जाएगा, जैसे आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, जिस ग्राम में पहुंचूगा उसके 8 दिवस उपरांत के अंदर अधिकारीगण गांव में जाएंगे और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अगर धरातल पर नही मिल रहा है तो उसको धरातल तक पहुंचाने का काम अधिकारी द्वारा किया जाएगा, और इस दौरान 8 से 15 दिन के अंदर इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो मेरे द्वारा पुनः इसी कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोबारा उन ग्रामवासियों के यहां पहुंचगा और जितनी योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ इसकी जानकारी लूंगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रमोद गुर्जर जी, तहसीलदार श्री रघुवीरसिंह मरावी जी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी पुलिस श्री मलकीत सिंह जी, वन विभाग के डीएफओ श्री विजय सेंगर जी, बिजली विभाग के अधिकारी श्री ठाकुर जी, जनपद सीईओ श्री संजय अग्रवाल जी, जनपद सीओ बाड़ी श्री आयुषी गोयल जी, स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक मेडीकल अधिकारी श्री अरविंद चौहान जी , शिक्षा विभाग अधिकारी शिवनारायण चौहान जी, खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी श्री भार्गव जी ,ब्लाक स्तर के सभी अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।