औबेदुल्लागंज में नहीं रुक रही ट्रेन, जनता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया
औबेदुल्लागंज। पर्यटन नगरी भोजपुर क्षेत्र औबेदुल्लागंज की जनता कई दिनों से ट्रेन रोके जाने की मांग रेल विभाग से कर रही है। जन प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने एवं जनता द्वारा कई बार प्रदर्शन के बाद भी इस समस्या का हल नहीं निकल सका है। इस बीच ओबेदुल्लागंज के समाजसेवी निलेश वैष्णव ने अदालत में ट्रेन रोके जाने की मांग को लेकर अर्जी लगाई है। आवेदन में रेलवे जीएम, डीआरएम,पीएमओ, सीएम एमएलए, एमपी, सभी को इस समस्या का हल न करने का आरोपी बनाया गया है। याचिका के माध्यम से उम्मीद की गई है कि माननीय न्यायालय इस मामले पर जल्द संज्ञान लेकर अपना निर्णय प्रस्तुत करेंगे।
गौरतलब है कि रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना के पहले 6 गाड़ियों का स्टॉपेज था। लेकिन कोरोना के बाद एक भी गाड़ी नहीं रुक रही है।यहां से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन भोपाल और इटारसी अप-डाउन कर अपने काम से जाते हैं, लेकिन कोरोना काल में यहां रुकने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया गया,जिसके बाद अब जब रेलवे ने उन ट्रेनों का संचालन शुरू किया भी तो उनका स्टाप ओबेदुल्लागंज में खत्म कर दिया।जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।