मन-पसंद जीवन साथी से विवाह कर खुश हुए विवाहित जोड़े
विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम ने 22 दिसम्बर 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में तीन जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। तहसील मुख्यालय तिरोडी के वार्ड नं. 04 के निवासी 24 वर्षीय भानुप्रताप वरकडे एवं तिरोडी के ही वार्ड नं 07 की निवासी 25 वर्षीय ज्योति नागवंशी ने विवाह कराने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था । इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नं-17 चमन टेलर गली निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार बादल एवं बालाघाट के ही वार्ड नं-03 शांति नगर निवासी 33 वर्षीय अर्चना भवरे एवं बैहर तहसील के ग्राम कंचन टोला निवासी 28 वर्षीय अश्विनी बिसेन एवं परसवाडा तहसील के ग्राम उकवा की निवासी 24 वर्षीय लीना साहू ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में 22 दिसंबर को विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम और तीन साक्षियों के समक्ष तीनों जोडों के वर एवं वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह की बधाई दी । तीनों जोड़ों के नवविवाहित वर-वधु अपनी मनपसंद का जीवन साथी पाकर बहुत खुश थे।