औबेदुल्लागंज। औबेदुल्लागंज क्षेत्र में सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले बिशनखेड़ा के   विशाल यादव के पूज्यनीय पिताजी समाजसेवी  रवि यादव का आज ह्रदय गति रूक जाने से निधन हो गया ।  सहज शांत सरल और गंभीर स्वभाव के अच्छे सच्चे पवित्र हृदय के नेक दिल इंसान थे,आपके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। 

न्यूज़ सोर्स : ipm