संत संतोख सिंह जी भजनगढ़ गुरुद्वारा में बैसाखी पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर में स्थित संत संतोख सिंह भजनगढ़ गुरुद्वारा में बैसाखी पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । सुबह 10:00 बजे दीवान सजाया गया । फिर कथाकार जगजीत सिंह (जीते भैया) ने कथा श्रवण कराते हुए बताया कि बैसाखी का पर्व शांति ,अमन , भाईचारे का पर्व है,, एवं आज के दिन से ही किसान पूजा पाठ करके अपनी फसल की कटाई का काम का शुभारंभ करते हैंं,,
उन्होंने बताया कि आज के ही दिन सन 1699 में गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी ,, जिसे सिक्ख सर्जना दिवस कहकर संबोधित करते हैं ,,यह त्यौहार पंजाब में सभी समुदाय इकट्ठा होकर मनाते हैं,, और खुशियों का इजहार करते हैं ,, उन्होंने कहा कि पंजाब में समस्त धार्मिक स्थलों पर लंगर प्रसाद प्रसादी बटती हैं,, कथा के बाद भोपाल से पधारे साथी कुलविंदर सिंह रागी जत्थैं ने बैसाखी पर्व पर भजन कीर्तन के द्वारा बैसाखी पर्व की व्याख्या कर सबको निहाल कर दिया।
दोपहर 1:00 बजे गुरुद्वारे के वजीर भाई भगवान सिंह जी द्वारा अरदास की गई , अरदास के उपरांत गुरु प्रसाद एवं लंगर बाटा गया । बैसाखी पर्व के कार्यक्रम में छोटे-छोटे नोनिहाल बालको
में अंति उत्साह देखा गया,, माताऐ बहने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही ,, इस धार्मिक कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने भी उपस्थित होकर गुरुजी का आशीर्वाद लिया एवं लंगर, प्रसादी भी ग्रहण की !
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्तागण एवं जन प्रतिनिधियों में राविंद्र विजयबर्गीय ,, जेपी शर्मा ,,सोनू चौकसे ,, पार्षद सुनील सेरिया ,, पार्षद आमिर मनमून,, पार्षद प्रतिनिधि नरेश सेठी,, राजेंद्र साहू (गुड्डू भैया) ,, सुरजीत सिंह बिल्ले ,, देवेंद्र सिंह (राजू),, पवित्रा कौर ,, गंगाराम टेलर ,, एवं पत्रकार भूपेंद्र मेहरा ,,हरपाल राजपूत,, प्रीतम सिंह राजपूत आदि सहित उपस्थित जन प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सभी का गुरुद्वारा समिति ने सरोफा भेंट कर स्वागत किया गया ।