मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को BJP चुनाव प्रभारी की कमान
बीजेपी ने इस साल चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसी क्रम में प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, सुनील बंस को सहचुनाव प्रभारी बनाया गया है। भाजपा ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को चुनावी प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है। अश्वनी वैष्णव को सहप्रभारी बनाया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में ओमप्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और मनसुख मंडाविया को सहप्रभारी बनाया गया है। बीजेपी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रल्हाद जोशी को जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है।
बैंक कर्मचारी थे प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर का जन्म 30 जनवरी 1951 को पुणे में हुआ था। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पुणे यूनिवर्सिटी से किया। वह 1971-81 तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कार्यरत थे। उन्होंने प्राची जावड़ेकर से शादी की है और दंपति के दो बच्चे हैं।
प्रकाश जावड़ेकर का राजनीतिक सफर
प्रकाश जावड़ेकर के पिता अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्य थे। छोटी उम्र में ही जावड़ेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बन गये। उन्होंने दो बार पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। 1990 से 2002 के बीच जावड़ेकर महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रहे। वह महाराष्ट्र सरकार के योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी थे।
प्रकाश जावड़ेकर 2008 में महाराष्ट्र से और 2014 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्हें दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। मोदी सरकार में सूचना प्रसारण, संसदीय मामले, मानव संसाधन विकास विभाग और पर्यावरण जैसे विभागों की जिम्मेदारी संभाली है।