प्रस्फुटन समितियां करेंगी शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार
गुना -जनपद पंचायत गुना के सभा कक्ष में जन अभियान परिषद् के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें भदौरा, उदयपुरी, पिपरिया, हिनोतिया, डुंगासरा, हिलगना, बादली, रेंझाई, खोंकर, खासखेडा, पीताखेडी, देवरीमार, भिडरा, छीरखेड़ा, मंगवार, चुराई, गेन्हुखेडागिर्द, तिल्लीखेड़ा, रतनपुरा, पडरिया से आये समिति सदस्यों ने विगत तीन माह में किये गए कार्यों के बारे में जानकारी साझा की ताकि सभी आपस में एक दूसरे से सीख सकें। जन अभियान परिषद् में विकासखंड समन्वयक गुना– अमित कुमार गोयल गुना द्वारा आगामी दिसंबर माह की कार्ययोजना पर चर्चा की, साथ ही बताया की कैसे आप अच्छा कार्य करके प्रस्फुटन समिति से नवांकुर संस्था में भी चयनित हो सकते हैं।
विकासखंड गुना से परामर्शदाता राजाराम धाकड़ द्वारा कृषि कल्याण विभाग द्वारा अनुदान पर आधारित योजनायें जिनका पंजीयन डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है, पर विस्तार से बताया गया। परामर्शदाता नगेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किये जा रहे कार्यों की व्यवस्थित रिपोर्टिंग, सफलता की कहानियों एवं दस्तावेजीकरण पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम से परामर्शदाता दीपक शर्मा, ब्रजकिशोर धाकड़, रामकिशोर देवलिया, राजाराम धाकड़ और नगेन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे।