सामाजिक सशक्तिकरण है सुशासन की कुंजी
औबेदुल्लागंज। समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लिए चिंतित व सक्रिय रहते हुए सरकार अगर कार्य करे यह ही सुशासन है। मप्र सरकार इस को लेकर सामुदाय को नेतृत्ववान बनाने का अभिनव पहल कर चुकी है। मप्र जन अभियान परिषद का मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व कौशल विकास पाठयक्रम इसी में से एक हेै। हम इस पाठयक्रम के माध्यम से जन सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। परिषद का बड़ा अमला इस को लेकर हर ग्राम में समुदाय को जगा रहा है। यह बात आज सीएमसीएलडीपी पाठयक्रम की कक्षा के दौरान वीर सावरकर महाविद्यालय में परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने कही। इस दौरान परामर्शदाताओं की भूमिक एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के विकास में नवांकुर संस्थाओं की भूमिंका पर प्रकाश डाला गया। कई विद्यार्थियों ने सामुदायिक विकास को लेकर स्वयं के द्वारा किये जा रहे कार्यों को कक्षा में रखा। स्टूडेंट ने कहा कि हम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति का नेतृत्व कर समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं एवं स्थानीय स्तर पर ही रोजगार का सृजन भी कर सकते हैं।