मानसिक स्वास्थ्य अवसाद के प्रति जागरूक कर रही नवांकुर संस्था
सांची। सांचेत सेक्टर के अंतर्गत आने बाले खंडेरा ग्राम पंचायत के आदिवासी गाँव भरदा चंदौरा में संगत संस्था ने आयोजित किया मानसिक स्वास्थ्य अवसाद पर जागरूकता कार्यक्रम जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया वा नकतरा प्रफुस्टन समिति के अध्यक्ष मनीष बबेले जी को मुख्य अतिथि वा नवांकुर संस्था में चयनित समिति ग्राम विकास प्रफुस्टन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र बघेल वा मैंटर कुमारी मीना रैकवार को अतिथि के रुप में मंच पर सम्मानित किया कार्यक्रम में विशेष रुप से भोपाल से साइकोलॉजिस्ट हर्षिता जी यादव ने मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से ग्रामीणों से बात चीत की अवसाद के लक्षण अवसाद से दूर कैसे रहा जा सके इस पर चर्चा की कार्यक्रम का संचालन हैप सुपरवाइजर वा पूर्व मैंटर ब्रजेश पारासर ने करवाया कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य रखने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिये गये कार्यक्रम में एएनएम खंडेरा पंचायत के सरपंच खेमराज जी बघेल सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता एवं आशा सुपर वाइजर जन अभियान परिषद् से मैटर मीना रैकवार नवांकुर संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र बघेल और तीन सौ से अधिक महिला पुरुष बुजुर्ग किशोरी बालिकाएं वा ग्रामीण उपस्थित रहें मैटर मीना रैकवार ने किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म एवं किशोरी बालिकाओ एवं गर्भवती महिलाओं को खून की कमी दूर करने के लिए अपने ही आस पास या घरों में पाई जाने बाली हरी फरी सब्जी जैसे पालक मैंथी और गुड आदि को खा कर खून की पूर्ति की जा सकती है साथ ही मैटर मीना रैकवार जी ने महिलाओं को मासिक धर्म के समय घरों में या समाज जो भेद भाव किया जाता है उसके लिए भी सभी से आग्रह किया की ऐसे समय में हम सब महिलाओं से भेद भाव ना किया करें कार्यक्रम के अंत में सभी को भोजन के पैकेज दिये गये कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में खंडेरा प्रफुस्टन समिति के कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया जिनमें प्रफुस्टन समिति अध्यक्ष राहुल बघेल बी एस डबल्यू के छात्र अनुज बघेल नारायण जी दुबे आदी रहे