नरसिंहपुर। जल संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम कल्याणपुर में बारूरेवा नदी पर बोरी बंधान बनाया गया। यह बोरी बंधान मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में नवांकुर समिति व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भैंसा एवं कल्याणपुर के सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से बनाया गया। नदी के बहते पानी को रोककर बोरी बंधान से भू- जलस्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी और गर्मियों में भी पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। इस पानी से खेतों में फसलों की सिंचाई कर पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इस मौके पर जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा, श्री वीरेंद्र चौकसे, श्री मोहन विश्वकर्मा, श्री राजकुमार पटेल और नवांकुर व प्रस्फुटन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। श्री शर्मा ने बताया कि आगे भी सभी समितियों के माध्यम से स्थानों का चयन कर बोरी बंधान बनाये जायेंगे, इससे जल संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा।

न्यूज़ सोर्स : ipm