उज्जैन में पांच दिवसीय कला संगम सुजलाम अंतरराष्ट्रीय जल महोत्सव सम्मेलन
उज्जैन : संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सुजलाम अंतरराष्ट्रीय जल महोत्सव सम्मेलन अंतर्गत दिनांक 20 दिसंबर 2022 को श्री स्वामीनारायण आश्रम इंदौर रोड उज्जैन में पांच दिवसीय कला संगम कार्यक्रम दिनांक 20 से 24 दिसंबर 2022 तक चलेगा जिसके शुभारंभ के शुभ अवसर पर स्वामी श्री आनंद दास जी महाराज, श्री प्रेम स्वामी महाराज, श्री विभाष जी उपाध्याय उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, श्री मुकेश जी टटवाल महापौर उज्जैन ,श्री बहादुर सिंह जी बोरमुंडला जिला उपाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण, श्री अनिल जैन कालूहेडा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष ,श्री विवेक जोशी नगर अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती कलावती यादव सभापति नगर निगम उज्जैन, श्रीमती मीना जोनवाल पूर्व महापौर, श्री सोनू गहलोत पूर्व सभापति ,श्री इकबाल सिंह गांधी ,श्री अतुल जैन उद्योगपति, श्री लोकेश जी राजपूत उद्योगपति, श्री सुरेश गिरी सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री शिवप्रसाद जी मालवीय संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद उज्जैन द्वारा किया गया। शुभारंभ सत्र में परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष जी उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए पंचमहाभूत में जल तत्व पर हो रहे कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित जन समूह को दी गई ।आपने कहा कि बाबा महाकाल को जल बहुत प्रिय है ,ओर संयोग है कि हमने उज्जैन अवंतिका तीर्थ नगरी में जल तत्व पर कार्यक्रम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। अगले क्रम में स्वामी श्री आनंद दास जी महाराज द्वारा कहा गया कि हमने हमारे जीवन में कई तरह की कार्यक्रम उत्सव देखें पर पंचमहाभूत के पंचतत्व में से प्रमुख जल तत्व हो रहे, इस उत्सव की सार्थकता हमारे पर्यावरण के लिए अति आवश्यक। राष्ट्रीय जल महोत्सव में कला संगम शुभारंभ पर वरिष्ठ कलाकार श्री कृष्ण जोशी का अतिथियों द्वारा कला क्षेत्र में उनके योगदान एवं सफलतम कार्यकाल के लिए शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर पांच दिवसीय कला संगम कार्यक्रम के संयोजक श्रीमति कल्पना भट्ट जी एवं उपस्थिति 15 कलाकारों का सम्मान किया ,यह कलाकार 5 दिवस में जल तत्व पर चित्रांकन के माध्यम से कलाकृति बनाएंगे। जिनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।