लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म,प्र, द्वारा शैख फैयाज को किया सम्मानित
Bhopal- मलेरिया महा अभियान के तहत चार दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सतपुड़ा भवन परिसर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा डॉ हिमांशु जयसवार राज्य कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे जी के मार्गदर्शन में चार दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर में 1595 लोगों ने आई चेकअप करवाया आई चेक अप प्रकाश नेत्रालय के विशेषज्ञ द्वारा आई चेकअप किया गया दंत चेकअप डेंनेशिया डेंटल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ द्वारा दंत चेकअप किया गया 995 लोगों ने दंत चेकअप करवाया कोविड-19 टीकाकरण थायराइड शुगर बीपी कैलिस्टो और भी जांच की गई इसी को देखते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया जिन डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी डॉ प्रशांत सिंह, डॉ महेश जाटव, स्वीटी कामले ,रुपेश सूर्यवंशी सिकंदर बैग ,सफीक जमा ,भैया मियां, सैयद साजिद अली, विभांशु श्रीवास्तव ,यश पाटिल, निकिता कोसे ,अनूप चौबे ,ज्योति पाटील, डॉ कुलदीप दुबे ,डॉक्टर मनाहिल कुरेशी , संगीता तिवारी, दीपक कु शर्मा ,जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे जी मुख्य मंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी शेख फैयाज ने बताया कि संस्था निरंतर स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत